बकरा बाजार बना मेन रोड , सुभाष नगर फाटक भोपाल नगर निगम अमला एवं प्रशासन मौन


भोपाल । सुभाष नगर फाटक के मेन रोड पर भर रहा है बकरा बाजार यही हालत गांधी नगर मेन रोड और भोपाल के कई मेन रोड पर बकरे बेचने और खरीदने वालो की भीड़ लग रही है और नगर निगम अमला और प्रशासन मौन और मूक बनकर  सब आंखे बंद करके देख रहे है और मेन रोड पर इसी बकरा बाजार से पांच किलोमीटर का लंबा जाम लगा रहता है इस पर राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और इस प्रकार की परेशानी होने पर यदि कोई राहगीर इन बकरा बेचने वालो से साईड देने की बात कहता है तो ये बकरे बेचने वाले एक होकर लड़ाई झगड़े पर उतारू हों जाते है ऐसा ही एक मामला एक महिला अधिवक्ता , वीना गौतम जी का सामने आया है जब उन्होने देखा कि इस बकरा बाजार के जाम के कारण एक एम्बुलेन्स जाम में फंसी थी और लगातार सायरन बज रहा था उन्होने उस एम्बुलेंस को जाम से निकलवाने में मदद की उनके इस काम की वहा उपस्थित लोगो ने सराहना की परंतु भावना में आकर उन्होने परेशानी  बताते हुए बकरा बेचने वालो को समझाने का प्रयास किया तो उनसे वो बकरा बेचने वाले विवाद करने लगे , परेशानी बकरा बाजार से नही आम राहगीरों को जाम लगने से है प्रशासन और नगर निगम अमला सोया है इस जाम लगने और मेन रोड पर बाजार भरने से किसी बड़ी अप्रिय घटना , या दुर्घटना होने से इंकार नही किया जा सकता है महिला अधिवक्ता वीना जी का कहना है कि इन बकरा बेचने वालो को ताकीद किया जाये कि मेन रोड पर भीड़ लगाकर रोड जाम ना करे एवं प्रशासन को इन बकरा बेचने वालो का बाजार अस्थाई रूप से किसी बड़े मैदान में  कर देना चाहिये जिससे आम नागरिक एवं राहगीरों को जाम में  समय और ईधंन व्यर्थ ना हों ।